×

गाबा में मिली शर्मनाक हार के बाद दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम में लौटे मोहम्मद अब्बास

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 29 नवंबर को एडिलेड में डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 28, 2019 2:53 PM IST

पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद अब्बास (M0hammad Abbas) को स्क्वाड में शामिल किया है। गाबा टेस्ट में पारी के अंतर से हारने के बाद पाकिस्तान टीम एडिलेड ओवल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद से दूसरा मैच खेलेगी।

अब तक खेले 14 टेस्ट मैचों में 66 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अब्बास को पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर पाक टीम की काफी आलोचना हुई थी।

एडिलेड टेस्ट से पहले कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) ने अब्बास को टीम में शामिल किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर कुछ बदलाव होंगे। उसने (अब्बास) टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, वो काफी नियंत्रण ला सकता है। उसने अपने आखिरी टेस्ट मैच के बाद से अपनी लय पर काफी काम किया है और वो बेहतर महसूस कर रहा है। जाहिर है कि वो एक क्लास गेंदबाज है, आपको महसूस होगा कि वो टीम को कुछ अतिरिक्त दे सकता है।”

अब्बास को प्लेइंग इलेवन में जगह देने के लिए किस खिलाड़ी को बेंच पर बिठाया जाएगा ये अब तक स्पष्ट नहीं है। हालांकि इमरान खान या नसीम शाह में से किसी एक को एडिलेड टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है।

टेस्ट में धमाल मचाने के बाद अब वनडे-टी20 में वापसी करना चाहते हैं उमेश यादव

पहले टेस्ट में हार के लिए पाक टीम की खराब गेंदबाजी काफी हद तक जिम्मेदार थी। अजहर जानते हैं कि टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए विपक्षी टीम के 20 विकेट निकालने बेहद अहम है। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के कई दौरों पर हम विकेट निकालने में असमर्थ रहे हैं। हमें रन रेट को नियंत्रित करना होगा, लंबे समय कर सही एरिया में गेंदबाजी करनी होगी।”

कप्तान ने आगे कहा, “कई लोग कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के विकेट में उछाल ज्यादा होता है, गति ज्यादा होती है लेकिन ये बल्लेबाजी के लिए भी उतना ही अच्छा है। इसलिए अगर आप लंबे समय तक अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं तो आप विपक्षी टीम पर दबाव नहीं डाल सकते हैं। अगर हमें 20 विकेट लेने हैं तो हमें अपनी योजना को अच्छी तरह से लागू करना होगा।”

नस्लीय टिप्पणी की घटना से आगे बढ़ चुके जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट के लिए तैयार

एडिलेड में होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट के लिए गेंदबाजी के साथ साथ पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव होने की संभावना है। एडिलेड टेस्ट में अजहर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। वहीं इमाम उल हक की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है, जिसके बाद वो शान मसूद के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करेंगे। जिसका मतलब है कि हैरिस सोहेल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

TRENDING NOW

कप्तान अजहर अली शुक्रवार से शुरू होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के क्रम को छोड़ देंगे, जिसमें इमाम-उल-हक ने शान मसूद और हारिस सोहेल के साथ पारी को खोलने की अनुमति दी।