×

कैनबरा टेस्ट: उस्मान ख्वाजा ने जड़ा शानदार शतक, श्रीलंका के सामने 516 रन का लक्ष्य

उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड की शतकीय साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रलिया ने दूसरी पारी में 196/3 का स्कोर बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 3, 2019 12:55 PM IST

उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक और ट्रेविस हेड के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा टेस्ट की दूसरी पारी 196/3 पर घोषित की। मेजबान टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 516 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 17 रन जोड़े। लाहिरू थिरिमाने (8) और दिमुथ करुणारत्ने (8) क्रीज पर टिके हैं और मेहमान टीम जीत से 499 रन दूर है।

215 पर ढेर हुई श्रीलंका: तीसरे दिन श्रीलंका ने अपनी पारी तीन विकेट पर 123 रन से आगे बढ़ाई लेकिन मिशेल स्टार्क के शानदार पांच विकेट हॉल के सामने मेहमान टीम ने 215/9 पर सिमट गई। बाउंसर से चोटिल होने की वजह से कुसल परेरा रिटायर हर्ट होकर मैदान से लौटे और बल्लेबाजी करने नहीं आए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी (534/5) के दम पर 319 रन की बढ़त हासिल की।

दूसरा श्रीलंकाई बल्लेबाज रिटायर हर्ट: कैनबरा टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका के दिमुथा करुणारत्ने पैट कमिंस की बाउंसर पर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। हालांकि करुणारत्ने तीसरे दिन बल्लेबाजी करने लौटे और 59 रन बनाए। जिसके बाद झाय रिचर्डसन की गेंद कुसल परेरा के गर्दन पर लगी। उन्होंने खेलना जारी रखा लेकिन जल्द ही फिजियो को मैदान पर बुलाया। इसके बाद वो क्रीज छोड़कर चले गए और आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

TRENDING NOW

फॉलोऑन ना देने का फैसला करते हुए कंगारू टीम दूसरी पारी खेलने उतरी। चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। यहां से उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने पारी को संभाला। ख्वाजा ने 136 गेंदो पर 101 रनों की पारी खेली, साथ ही हेड ने 95 गेंदो पर 59 रन बनाए। ख्वाजा और हेड ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी बनाई। जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने 516 का लक्ष्य रखा।