×

AUS vs SL: 'श्रीलंकाई खिलाड़ी नहीं करेंगे टेस्‍ट सीरीज में एक दूसरे पर विश्‍वास'

भारत से हार के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को अब अपने घर में श्रीलंका का सामना करना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 23, 2019 5:30 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 24 जनवरी से दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत से 1-3 से हार से हताश ऑस्‍ट्रेलिया को हराना श्रीलंका के लिए आसान माना जा रहा था, लेकिन बुधवार को पूर्व खिलाड़ी रसेल आर्नोल्‍ड के बयान से श्रीलंका की टीम के हौसलों को काफी धक्‍का लगा हैै।

रसेल श्रीलंका के लिए 44 टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं। उन्‍होंने कहा, “श्रीलंका क्रिकेट में भ्रष्‍टाचार काे लेकर आईसीसी की मौजूदा जांच के कारण ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान कोई भी खिलाड़ी एक दूसरे पर विश्‍वास नहीं करेगा। खिलाड़ी एक दूसरे के मकसद और गेम प्‍लान को शक की नजर से देखेंगे।” आईसीसी ने श्रीलंका के खिलाड़ियों को अबतक उपलब्‍ध नहीं कराई गई जानकारी बताने के लिए महीने के अंत तक का समय दिया है।

पढ़ें:- धवन के वनडे में 5,000 रन पूरे, दिग्‍गज लारा की बराबरी की

उन्‍होंने कहा, “मैं बड़ा हैरान हो जाऊंगा अगर किसी भी खिलाड़ी के दिमाग में एंटी करप्‍शन की जांच वाली बात नहीं घूम रही होगी। क्‍या वो अपने साथी खिलाड़ियों पर विश्‍वास कर पाएंगे। क्‍या वो किसी के निर्देशों और गेम प्‍लान पर विश्‍वास करेंगे। आईसीसी की जांच उन्‍हें परेशान जरूर करेगी। टीम में विश्‍वास की कमी साफ दिखेगी।”

पढ़ें:-  श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट में डेेब्‍यू करेंगे झाय रिचर्डसन और पैटरसन

TRENDING NOW

पिछले महीने दुबई में आईसीसी की मीटिंग के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री ने कहा था कि बोर्ड के प्रशासन में ऊपर से नीचे तक भ्रष्‍टाचार फैला हुआ है। आईसीसी ने सभी प्रकार की जानकारी देने के लिए श्रीलंका क्रिकेट को 15 दिनों का समय दिया था। खिलाड़ियों द्वारा जानकारी नहीं देने पर आईसीसी उनपर पांच साल का बैन भी लगा सकती है।