×

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ने अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. उन्होंने कहा कि वह छह महीने से संन्यास के बारे में सोच रहे थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Oct 29, 2024, 08:22 AM (IST)
Edited: Oct 29, 2024, 08:22 AM (IST)

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वह अब राष्ट्रीय पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ जाएंगे. उन्होंने मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका ऐलान किया.

वेड ने अक्टूबर 2011 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया थआ. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेला था.

अपने संन्यास पर वेड ने कहा, ‘मुझे इस बात का अच्छी तरह पता था कि मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर पिछले टी20 वर्ल्ड के साथ खत्म हो जाएगा. मेरा संन्यास और कोचिंग के बारे में मैं लगातार जॉर्ड बैली और ऐंड्रू मैकडॉनल्ड से बीते छह महीने से बात कर रहा था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘कोचिंग के बारे में मैं पिछले कुछ साल से सोच रहा था और मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे कुछ मौके मिले. इसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्सुक हूं. मैं सीजन में बीबीएल और कुछ फ्रैंचाइजी लीग खेलता रहूंगा. लेकिन खिलाड़ी के तौर पर मैं यह जो करूंगा वह कोचिंग के तौर बहुत अधिक निवेश के तौर पर देखूंगा.’

TRENDING NOW

वेड ने कहा, ‘मैं इसके परिवार, मां, पिता और बहनों, जिन्होंने इतने वर्षों तक मुझे मैच और ट्रेनिंग तक ले जाने का काम किया, का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. और फिर जूलिया और मेरे बच्चे. उन्होंने मेरा सपना पूरा करने में जितनी मेरी मदद की उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा नहीं कर सकता. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं उनका कितना आभारी हूं. यह सब उनके साथ के बिना नहीं हो पाता.’