×

NZ VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के घर में जीती सीरीज, दूसरे टी-20 मैच में 72 रन से हराया

NZ VS AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य रखा था, न्यूजीलैंड की टीम 17 ओवर में 102 रन पर सिमट गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 23, 2024 3:46 PM IST

आकलैंड. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 72 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य रखा था, न्यूजीलैंड की टीम 17 ओवर में 102 रन पर सिमट गई. पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. सीरीज का तीसरा मैच 25 फरवरी को खेला जाएगा.

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. स्टीवन स्मिथ 11 रन (07 गेंद) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने अर्धशतकीय (53) साझेदारी की. मार्श 21 गेंद में 26 रन (01 चौका, दो छक्के) की पारी खेलकर आउट हुए. मैक्सेवल (06) और जोश इंग्लिस (05) फ्लॉप रहे. टिम डेविड (19) और मैथ्यू वेड (01) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.

ऑस्ट्रेलिया ने 14.2 ओवर में 138 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद पैट कमिंस ने 22 गेंद में 28 रन (पांच चौके) और नाथन एलिस ने नाबाद 11 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जंपा (01) और हेजलवुड (00) आखिरी ओवर में आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.5 ओवर में 174 रन पर ऑल आउट हो गई. लॉकी फर्ग्युसन ने 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए. एडम मिल्ने, बेन सीयर्स और मिचेल सेंटनर को दो-दो सफलता मिली.

TRENDING NOW

102 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम

ऑस्ट्रेलिया के 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 17 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गई. ग्लेन फिलिप्स ने 35 गेंद में सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. ट्रेंट बोल्ट (16) और जोश क्लार्कसन (10) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. एडम जंपा ने चार विकेट लिए, वहीं नाथन एलिस ने दो विकेट चटकाए. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श को एक-एक विकेट मिला.