×

इंग्‍लैंड को फाइनल में हराकर ऑस्‍ट्रेलियाई महिला टीम ने किया टी-20 ट्राई सीरीज पर कब्‍जा, भारत पहले ही हो चुका है बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने दिया जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्‍य। इंग्लैंड की पूरी टीम 152 रन ही बना सकी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - March 31, 2018 7:28 PM IST

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने कप्तान मेग लेनिंग की 88 रनों की तेज पारी की बदौलत शनिवार को टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 57 रनों से शिकस्त दी। भारत में खेली जा रही इस सीरीज में भारतीय महिला टीम पहले ही बाहर हो चुकी है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने 20 ओवारों में 210 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 152 रन ही बना सकी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-sunrisers-hyderabad-replace-david-warner-with-alex-hales-697342″][/link-to-post]

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी बिना खाता खोले आउट हो गईं। एलिस हिली (33) और एश्ले गार्डनर (33) ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की लेकिन जेनी गुन ने एक ही ओवर में दोनों को आउट करके ऑस्ट्रेलिया पर दाबाव बनाया। इसके बाद, कप्तान मेग लेनिंग (88 नाबाद) और एलिस विलानी (51) ने चौथे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी निभाई और टीम ने 209 रनों को बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। लेनिंग ने अपनी पारी में 16 चौके एवं एक छक्का लगाया जबकि विलानी ने आठ चौके लगाए।

TRENDING NOW

जवाब में इंग्लैंड की भी शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज ब्रायोनी स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गईं। टैमी ब्यूमोंट के रूप में इंग्लैंड ने दूसरा विकेट भी जल्द ही खो दिया। डेनियल व्याट को 34 के निजी स्कोर पर आउट करके डेलिसा केमिंसे ने टीम को तीसरा झटका दिया। इसके बाद, नैटेली स्कीवर (50) और एमी जोन्स (30) के बीच चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई लेकिन जोन्स के पेवेलियन लौटने के बाद इंग्लैंड की टीम जीत तक नहीं पहुंच पाई। ऑस्ट्रलिया की ओर से मेगन शट ने तीन विकेट लिए और किमिंसे एवं गार्डनर 2-2 सफलताएं मिलीं। एलिस पैरी को एक विकेट मिला। मेग लेनिंग को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि मेगन शट का प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।