×

टी20 ब्लास्ट 2020 के लिए मिडिलसेक्स से जुड़े मिशेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श इस साल होने वाले टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में मिडिलसेक्स के लिए सारे ग्रुप स्टेज मैच खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 22, 2020 11:27 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श टी20 ब्लास्ट के आगामी सीजन के लिए मिडिलसेक्स क्लब से जुड़ गए हैं। मार्श ने इस टी20 टूर्नामेंट के पूरे ग्रुप स्टेज में खेलेंगे। जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं।

मिडिलसेक्स के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन करने पर मार्श ने कहा, “मैं इस साल वाइटैलिटी ब्लास्ट में मिडिलसेक्स के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ इस क्लब के लिए खेलना ऐसा मौका है जिस पर मुझे काफी गर्व है और उम्मीद है कि हम कुछ अच्छा क्रिकेट खेल सकेंगे और साथ ही फैंस का मनोरंजन भी कर सकेंगे।”

क्लब के कोच स्टुअर्ट लॉ भी इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के टीम के साथ जुड़ने से खुश हैं। उन्होंने कहा, “ब्लास्ट टूर्नामेंट के इस सीजन के लिए मार्श का हमारे साथ जुड़ना शानदार है। उसके पास दुनिया भर के टी20 टूर्नामेंट का जो अनुभव है वो हमारे ड्रेसिंग रूम में मददगार साबित होगा। मिश एक आक्रामक बल्लेबाज, मध्यम गति का गेंदबाज और फील्ड में शानदार एथिलीट है।”

एश्टन एगर की शानदार हैट्रिक के दम पर दक्षिण अफ्रीका को मिली सबसे बड़ी हार

उन्होंने आगे कहा, “मैं उसके इस सीजन हमारी टीम के लिए सकारात्म योगदान देने का इंतजार कर रहा हूं। एक टीम के खिलाड़ी और शानदार शख्स के तौर पर वो हमारे ग्रुप में आराम से फिट हो जाएगा।”

TRENDING NOW

मार्श दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने मिडिलसेक्स के साथ इस टी20 ब्लास्ट सीजन के लिए करार किया है। उनसे पहले अफगानिस्तान के स्पिन मुजीब उर रहमान क्लब से जुड़ चुके हैं।