×

घरेलू सीरीज में कहर बरपा सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज: इयान चैपल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर चैपल का कहना है कि वो ऑस्ट्रेलिया में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर निश्चित नहीं है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 30, 2018 4:08 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज इयान चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को कुछ ‘कमी’ खलेगी और कागजों पर मजबूत दिखते हुए भी वो सीरीज हार जायेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज छह दिसंबर को एडीलेड में शुरू होगी।

चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया को चुनूंगा लेकिन मुझसे कारण मत पूछना। भारत ने जिस तरह से इंग्लैंड में खेला, वो निराशाजनक था और मुझे लगता है कि उन्हें वो सीरीज जीतनी चाहिए थी। प्रतिभा के दम पर वे इस आस्ट्रेलियाई टीम को हरा सकते हैं लेकिन कुछ तो कमी है।”

घर पर कहर बरपाएंगे कंगारू गेंदबाज

चैपल का ये भी कहना है कि घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज घातक साबित हो सकते हैं लेकिन ऐसा भारतीय गेंदबाजों के लिए नहीं कहा जा सकता है। पूर्व दिग्गज ने बयान दिया, “इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई अटैक अच्छा है। ऑस्ट्रेलियाई हालात में उसके गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं लेकिन भारतीय गेंदबाजों के बारे में ये नहीं कहा जा सकता। यही वजह है कि मैं ऑस्ट्रेलिया को तरजीह दूंगा।’’

विराट कोहली जमकर रन बरसाएंगे

उन्होंने हालांकि ये भी कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सीरीज में काफी रन बना सकते हैं। चैपल ने कहा, ‘‘मुझे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों और विराट कोहली के बीच प्रतिस्पर्धा का इंतजार है जो रोचक होगी। पिछली बार कोहली यहां बहुत अच्छा खेला था।’’

कागज पर कितनी भी मजबूत हो टीम, जीत के लिए करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

TRENDING NOW

रवि शास्त्री के इस बयान पर कि पिछले 15 साल में ये विदेश दौरों पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है, चैपल ने कहा कि इससे सहमत होने के कई कारण है। उन्होंने कहा, ‘‘ये बेहतर टीमों में से है। भारत के पास अच्छे तेज गेंदबाज है लेकिन कागजों पर भारतीय टीम कितनी भी मजबूत लगे, उसे मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’