×

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से एक भी टेस्ट नहीं जीत पाएगी- डीन जोंस

जोंस ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि भारत 2-0 या 3-0 से जीतेगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया एक भी टेस्ट जीत सकेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 30, 2018 1:04 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले काफी कयास लगाए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने भारत के 3-0 से जीत ने की उम्मीद जताई है। उनको नहीं लगता कि मौजूदा टीम भारत को हरा सकेगी। स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम उतनी मजबूत नहीं लग रही जिससे भारत के पास आस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।

जोंस ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘भारत अगर यह सीरीज नहीं जीत सका तो ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं जीत पायेगा। भारत हर प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया से मीलों आगे हैं लेकिन क्या उन्हें यह भरोसा है और क्या उनके तेज गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरे उतर सकेंगे।’’

पढ़ें: – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पृथ्वी शॉ बाहर

जोंस ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि भारत 2-0 या 3-0 से जीतेगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया एक भी टेस्ट जीत सकेगा। ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराना काफी कठिन है। लेकिन इस टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं है जो ऑस्ट्रेलिया के रनों का 40 प्रतिशत बनाते हैं। उनकी जगह कौन लेगा।’’

भारतीय टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट सीरीज खेली है जिसमें सिर्फ 5 मैच जीतने में कामयाब हो पाया है। भारतीय टीम के लिए इस बार टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका माना जा रहा है।

पढ़ें: – पृथ्वी की चोट ने मुरली विजय के लिए बनाया ओपनिंग का मौका

TRENDING NOW

भारतीय गेंदबाजी काफी अच्छी है और बल्लेबाज भी लय में नजर आ रहे हैं। प्रैक्टिस मैच में भारत के पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में 4 शतक बनाए थे। 4 टेस्ट की आठ पारी में उन्होंने 86.50 की औसत से 692 रन बनाए थे।