×

ऑस्ट्रेलिया में इस महीने के अंत तक क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू होने की संभावना

आईएस के दिशा-निर्देशों के अनुसार, चरण-सी स्तर में 'पूर्ण अभ्यास और प्रतिस्पर्धा' की छूट होगी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 8, 2020 9:34 AM IST

अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार रहा तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) इस महीने के अंत में टीमों की प्री-सीजन ट्रेनिंग शुरू करेगा। सीए इस समय कोविड-19 महामारी के बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए नए ट्रेनिंग नियम बना रहा है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सीए अपने मुख्य मेडिकल अधिकारी डॉक्टर जॉन आचर्ड और खेल विज्ञान एवं खेल मेडिसिन प्रमुख एलेक्स कोंटूरिस की निगरानी में ट्रेनिंग शुरू करने की योजना बना रहा है।

महामारी के बाद खेलों की वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने खाका तैयार किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान (एआईएस) ने चिकित्सा विशेषज्ञों, खेल निकायों के अलाव संघीय और राज्य सरकारों के परामर्श से दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की कप्तानी करना चाहता है ये स्पिन गेंदबाज, वर्ल्ड कप जीतने की है इच्छा

एआईएस के दिशा-निर्देशों के अनुसार, चरण-सी स्तर में ‘पूर्ण अभ्यास और प्रतिस्पर्धा’ की छूट होगी। हालांकि इसमें गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगा।

हालांकि कोंटूरिस ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण पैदा हु्ई स्थिति का क्रिकेट जैसे खेल की टीम ट्रेनिंग पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘नेट्स पर खिलाड़ियों के बीच दूरी होती है। प्रत्येक नेट पर दो या तीन गेंदबाज होते हैं। एक बार में एक गेंदबाज गेंद फेंकता है और बल्लेबाज 22 गज की दूरी पर होता है इसलिए यह बड़ी समस्या नहीं है।’

चेन्नई सुपरकिंग्स को याद आ रहे लंबे बाल वाले MS Dhoni, शेयर की फोटो

TRENDING NOW

कोंटूरिस ने साथ ही कहा, ‘हम इसे बड़ी समस्या के रूप में नहीं देख रहे, जिससे निपटा नहीं जा सकता। लेकिन हम इसका हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं। आपको इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए जैसे कि दूरी बनाकर रखें, गेंद को आपको कैसे रखना है। इन चीजों से आसानी से निपटा जा सकता है।’