×

चेन्नई सुपरकिंग्स को याद आ रहे लंबे बाल वाले MS Dhoni, शेयर की फोटो

स फोटो में धोनी के साथ हरभजन सिंह, सुरेश रैना, लक्ष्मीपति बालाजी और वेणुगोपाल राव भी दिख रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: May 08, 2020, 08:41 AM (IST)
Edited: May 08, 2020, 08:41 AM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लंबे बालों की चर्चा उस समय पहली बार सुर्खियों में आई जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की पारी खेली थी. हालांकि धोनी ने लंबे बालों के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 2007 के टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण में धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी की और टीम को विश्व विजेता बनाया. इस दौरान भी धोनी के लंबे बाल चर्चा में रहे थे.

समय के साथ धोनी ने अपनी हेयरस्टाइल में बदलाव किया और लंबे बालों का त्याग कर दिया, लेकिन गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सपुर किंग्स (CSK) ने धोनी के उन्हीं लंबे बालों की याद दिला दी.

लंबे बालों में दिख रहे धोनी 

धोनी की कप्तानी वाली सीएसके फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को धोनी की एक पुरानी फोटो पोस्ट कर उनके लंबे बालों की याद ताजा की. इस फोटो में धोनी के साथ हरभजन सिंह, सुरेश रैना, लक्ष्मीपति बालाजी और वेणुगोपाल राव दिख रहे हैं.

फ्रेंचाइजी ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैन इन ब्लू, पीले रंग में एक साथ खेलना शुरू करने से पहले अलग रंग में. यह अनमोल है. 2005 में श्रीलंका का दौरा.’

तब सीरीज में सर्वाधिक 346 रन बनाए थे 

श्रीलंका सीरीज में धोनी ने सबसे ज्यादा 346 रन बनाए थे जिसमें 115, 33 और 183 रनों की पारियां शामिल थीं.

10 महीने से हैं क्रिकेट से दूर 

TRENDING NOW

मौजूदा समय में धोनी लगभग 10 महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था. इसके बाद धोनी ब्रेक के तहत टीम इंडिया से बाहर हैं.