×

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की अब होगी बंपर कमाई

घरेलू स्तर पर खेलने वाले पुरुष खिलाड़ियों की वार्षिक आय में भी वृद्धि होगी और उनका औसत वेतन 235,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक पहुंच जाएगा जो वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 199,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 21, 2017 3:28 PM IST

स्टीवन स्मिथ  © IANS
स्टीवन स्मिथ © IANS

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पुरूष और महिला क्रिकेटरों को मोटी धनराशि मिलनी तय है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने केंद्रीय अनुबंध में पर्याप्त बढ़ोतरी की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया के पुरुष खिलाड़ियों को अभी इस नए समझौते पर अभी अपनी सहमति नहीं जतायी है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर दी गयी रिपोर्ट के अनुसार एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैच शुल्क, प्रदर्शन बोनस और बीबीएल अनुबंध से 14 लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कमा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, “ऑस्ट्रेलियाई पुरुष खिलाड़ियों को भी इस करार से फायदा मिलना तय है। अंतरराष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ियों के औसत वार्षिक रिटेनर में 2012 तक 816,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस करार के पूरे होने पर बिग बैश लीग अनुबंध, मैच शुल्क और प्रदर्शन बोनस को मिलाकर यह आंकड़ा 14 लाख 50 हजार डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।” इसमें कहा गया है, “घरेलू स्तर पर खेलने वाले पुरुष खिलाड़ियों की वार्षिक आय में भी वृद्धि होगी और उनका औसत वेतन 235,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक पहुंच जाएगा जो वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 199,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों को बहुत अधिक फायदा होगा। ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने बताई मैच ड्रॉ होने की वजह

TRENDING NOW

रिपोर्ट के अनुसार, “ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों को सीए और एसीए के बीच नए करार में शामिल किया जाएगा तथा अंतरराष्ट्रीय और घरेलू महिला खिलाड़ियों के वार्षिक वेतन में 125 प्रतिशत की वृद्धि होना तय है। नए प्रस्ताव के अनुसार महिला खिलाड़ियों का औसत वेतन 79,000 डालर से 179,000 ऑस्ट्रेलियाई डालर तक पहुंचना तय है। यह आंकड़ा 2021 तक 210,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक पहुंच सकता है।