×

ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया हाउस के खिलाफ मानहानि केस जीते गेल

विश्‍व कप 2015 के दौरान ऑस्‍ट्रेलियाई अखबार ने क्रिस गेल पर महिला के समक्ष आपत्तिजनक हालत में आने के गंभीर आरोप लगाए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 16, 2019 1:25 PM IST

एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया समूह वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल द्वारा दायर 2,11,000 डालर के मानहानि के मुकदमे के खिलाफ अपील हार गया है। पूर्व मीडिया समूह फेयरफेक्स ने गेल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने विश्व कप 2015 के दौरान सिडनी में ड्रेसिंग रूम में मालिश करने वाली एक महिला को अपने गुप्तांग दिखाये थे।

पढ़ें:- दोनों में से कोई भी टीम विश्‍व कप फाइनल नहीं हारी है: केन विलियमसन

गेल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि 2016 में अखबार में सिलसिलेवार छपी खबरों के जरिये वे पत्रकार उन्हें बर्बाद करने पर तुले हैं। उन्होंने पिछले साल अक्‍टूबर में मानहानि का मुकदमा जीता क्योंकि ज्यूरी को लगा कि फेयरफेक्स के आरोप दुर्भावनापूर्ण है और वे उन्हें साबित भी नहीं कर सके हैं।

TRENDING NOW

मीडिया समूह ने इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की और कहा कि उनकी निष्पक्ष सुनवाई नहीं हुई है।