×

Australian Open 2021: राफेल नडाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास

फाबियो फनीनी के अलावा स्टेफानोस सितसिपास अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार दो सेट गंवाने के बाद नडाल को किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में मात दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 17, 2021 8:03 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2021) के क्वार्टर फाइनल मैच में विश्व नंबर-2 खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) को हराकर ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

स्पेशिन खिलाड़ी के करियर में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में लगातार दो सेट जितने के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा हो। साल 2015 के यूएस ओपन के दौरान इटली के फाबियो फनीनी ने लगातार दो सेट हारने के बाद नडाल को मात दी थी।

मेलबर्न में चार घंटे पांच मिनट तक चले लंबे मुकाबले में सितसिपास ने नडाल को 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

नडाल ने सितसिपास के खिलाफ पहले दो सेट आसानी से जीते, लेकिन इसके बाद सितसिपास ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए अगले तीनों सेट अपने नाम कर जीत दर्ज की।

नडाल और सितसिपास के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने जीत के लिए खूब पसीना बहाया। लेकिन आखिर में जीत सितसिपास को मिली और नडाल पुरुष एकल वर्ग से बाहर हो गए।

TRENDING NOW

सितसिपास का सेमीफाइनल में विश्व रैंकिंग के नंबर-4 खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव से मुकाबला होगा।