×

फिर गिरफ्तार हुए उस्मान ख्वाजा के भाई अर्सलान

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के भाई को पुराने मामले में गवाह को प्रभावित करने का आरोप लगा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 28, 2018 1:14 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के भाई पर शुक्रवार को उस मामले में एक गवाह को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया, जिसमें उन्होंने लव ट्राएंगल के चक्कर में एक शख्स को कथित तौर पर एक फर्जी आतंकवादी साजिश में फंसाया था।

मेलबर्न टेस्ट: तीसरे दिन भारत 54/5; 346 रनों की विशाल बढ़त

अर्सलान ख्वाजा को दिसंबर के शुरू में जालसाजी और न्याय में रुकावट डालने के आरोप में सिडनी की एक अदालत में पेश किया गया था और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था। न्यू साउथ वेल्स पुलिस की प्रवक्ता ने एएफपी से कहा कि उसे आतंकवाद निरोधक जांच में ‘‘गवाह को प्रभावित करने के कथित प्रयास’’ के बाद गुरुवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।

ख्वाजा के 39 वर्षीय भाई पर जमानत की अपनी शर्तों का उल्लंघन करने और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है। उसे जमानत देने से इन्कार कर दिया गया।

हताश श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘मशीन नहीं हैं हम’

अगस्त में पुलिस ने श्रीलंकाई छात्र मोहम्मद कमर निजामुद्दीन को सिडनी में गिरफ्तार किया था। इस साल की शुरूआत में न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के दफ्तर में बरामद की गई एक नोटबुक में कथित तौर पर ये योजना लिखी गई थी जिसके आधार पर उस छात्र की गिरफ्तारी की गयी।

TRENDING NOW

ख्वाजा उसी विभाग में काम करता है जिसमें निजामुद्दीन है। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने कहा कि एक महिला को लेकर ख्वाजा उससे बदला लेना चाहता था। पाकिस्तान में जन्में उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ मेलबर्न में तीसरे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं।