×

ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने कहा- भारतीय गेंदबाजों के लिए बहुत सम्मान है लेकिन....

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज 27 नवंबर को शुरू होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 25, 2020 12:39 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा कि वो भारतीय टीम के गेंदबाजों का काफी सम्मान करते हैं लेकिन उनके बल्लेबाजों को इस अटैक के खिलाफ खेलने का काफी अनुभव है जो कि आगामी सीरीज में उनकी ताकत बनेगा।

बुधवार को कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए मीडिया से रूबरू हुए लैंगर ने बताया कि उनके बल्लेबाज आगामी सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खेलने को तैयार रहेंगे। उन्हें यकीन है कि ये मुकाबला काफी जबरदस्त होगा।

उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, शमी और उनका शुरुआती कॉम्बिनेशन कमाल का है। हम उनका सम्मान करते हैं और लड़कों ने उन्हें देखा है, आईपीएल में और पिछले सीजन में भी।”

पिछले दो सालों में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले हुए 12 मैचों में से कंगारू टीम ने 5 मैच जीते हैं। 27 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत बुमराह-शमी के साथ युवा नवदीप सैना और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा। वहीं स्पिन अटैक युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की हिट जोड़ी संभालेगी।

लैंगर का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस चुनौती के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने उन्हें खेलते देखा है और इस मुकाबले की सबसे अच्छी बात यही है। आप देखते हैं कि कौन सी टीम आगे बढ़ रही है, कौन से खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। हमने एक दूसरे के खिलाफ काफी खेला है। इसलिए हमारे मन में सम्मान है, उनके स्पिन गेंदबाजों के लिए सम्मान है, बुमराह शमी और बाकियों के लिए सम्मान है।”

TRENDING NOW

कोच ने आगे कहा, “हमारे खिलाड़ी जानते हैं कि भारतीय गेंदबाजी अटैक के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार रहना होगा। लेकिन वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उन्हें काफी कुछ देख लिया है और वो तैयार रहेंगे।”