×

अब IPL के अंदाज में खेली जाएगी ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग

बीबीएल के अगले एडिशन की शुरुआत 19 दिसंबर से हो रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 19, 2018 12:01 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) के अगले एडिशन में मैचों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। बीबीएल के अगले एडिशन की शुरुआत 19 दिसंबर से हो रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

पिछले संस्करण में खेले गए 40 मैचों की जगह बीबीएल के इस संस्करण में 56 ग्रुप मैच खेले जाएंगे। सीए ने साथ ही बताया है कि यह मैच होम एंड अवे प्रारूप में खेले जाएंगे। आठ टीमें कुल 14 मैच खेलेंगी। ग्रुप दौर के बाद नॉकआउट दौर होगा। इसी तरह का प्रारूप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का है।

इसी के साथ सीए ने सालाना घरेलू टूर्नामेंट के लिए नए वेन्यू का ऐलान किया है। यह वार्षिक टूर्नामेंट 61 दिन तक चलेगा जो पहले की अपेक्षा 13 दिन ज्यादा है।

इस साल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच की मेजबानी करने वाला गोल्ड कोस्ट का नया मेट्रीकोन स्टेडियम बीबीएल के मैचों का भी आयोजन करेगा। इस स्टेडियम के अलावा एलिस स्प्रिंग्स में ट्रेगर पार्क और लांसेस्टन में यूटीएएस स्टेडियम आने वाले संस्करण में मैचों की मेजबानी करेंगे।

TRENDING NOW

नए प्रारूप के बारे में बीबीएल के मुखिया किम मैक्कोनी ने कहा, “बीबीएल को बड़ा करना और होम एंड अवे प्रारूप को लाना सीए की लीग को आगे बढ़ाने और पूरे आस्ट्रेलिया में प्रशंसकों के बीच नंबर-1 बनने की रणनीति का हिस्सा है।”