×

ICC टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचे केएल राहुल

ताजा जारी आईसीसी टी-20 बल्लेबाज की लिस्ट में फिंच पहले पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि भारत के केएल राहुल टॉप 3 में शामिल हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 9, 2018 2:05 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की ताजा जारी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरोन फिंच ने जारदार छलांग लगाई है। फिंच ने ट्राई सीरीज में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/rohit-sharma-completes-2000-international-runs-in-t20-725075″][/link-to-post]

ताजा जारी आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की लिस्ट में फिंच चौथे से सीधे पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। भारत के केएल राहुल टॉप 3 में शामिल हैं। फिंच ने ट्राई सीरीज में 172 रन की पारी खेलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। वहीं लोकेश राहुल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार शतक जमाया था।

फिंच नंबर वन राहुल को तीसरा स्थान

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 891 अंक के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां हैं उनके पास कुल 842 अंक हैं जबकि भारत के केएल राहुल ने 812 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

राहुल को हुआ नौ स्थान का फायदा

केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ पायदान की छलांग लगाई है। राहुल 12वें से सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने शतक लगाया था जबकि आयरलैंड में 70 रन की पारी खेली थी।

चौथे से पहले स्थान पर पहुंचे फिंच

TRENDING NOW

फिंच ने जिम्बाब्वे में खत्म हुए ट्राई सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी जिसका फायदा उनको रैंकिंग में मिला। फिंच ने चौथे से सीधा पहले स्थान पर छलांग लगाई है। ट्राई सीरीज में उन्होंने 201 की स्ट्राइक रेट से 76.50 के धमाकेदार औसत से 306 रन बनाए जिसमें रिकॉर्ड 172 का स्कोर भी शामिल था।