×

टूटे हेलमेट का पैसा कौन देगा, आवेश खान ने दिया मजेदार जवाब, वीडियो

आरसीबी के खिलाफ मैच में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद आवेश खान ने हेलमेट को पटककर जीत का जश्न मनाया था

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - April 12, 2023 3:42 PM IST

लखनऊ सुपरजायंट्स ने आरसीबी के खिलाफ मैच में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. उस मैच में जीत के बाद आवेश खान ने हेलमेट को पटककर जीत का जश्न मनाया था, हालांकि इस जश्न की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी. मैच रेफरी ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई, हालांकि उन पर कोई फाइन नहीं लगाया गया. अब आवेश खान ने उस सेलिब्रेशन पर रिएक्ट किया है.

इस मैच के बाद यूट्यूबर और LSG के साथ काम कर रहे शुभम गौड़ ने आवेश खान से पूछा, आपने जो हेलमेट तोड़ा है, उसके पैसे कौन भरेगा, इस पर उन्होंने कहा कि वह तो मैनजेमेंट देगा, वह मेरा थोड़े ही था. उन्होंने कहा कि कुछ तो अलग करना था न, ऐसे में जब हमें जीत मिली, वही बहुत है. आवेश खान ने हेलमेट लेकर बॉलिंग एक्शन जैसा सेलिब्रेशन करने पर कहा कि उन्हें जो आता है, वही किया. आवेश खान से जब पूछा गया कि क्या उन्हें बैंटिंग में प्रमोट किया जा सकता है, तो उन्होंने कहा कि मैं जहां हूं ठीक हूं, वह सिर्फ विनिंग रन के लिए ही बैटिंग करने जाएंगे.

बता दें कि इस सेलिब्रेशन के बाद आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है. आवेश खान ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक अपराध को स्वीकार किया है.

रोमांचक रहा था आखिरी ओवर:

बता दें कि आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए पांच रन बनाने थे और उसके तीन विकेट शेष थे. हर्षल पटेल के ओवर की पहली गेंद पर उनादकट ने एक रन लिया. वहीं दूसरी गेंद पर मार्क वुड बोल्ड हो गए. रवि बिश्नोई ने तीसरी गेंद पर दो और चौथी गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद पांचवीं गेंद पर जयदेव उनादकट कैच आउट हो गए. अब लखनऊ को आखिरी गेंद पर एक रन बनाने थे, बल्लेबाजी करने उतरे आवेश खान ने बाय का एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी. इस गेंद को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक संभाल नहीं पाए थे.

TRENDING NOW

बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल 2023 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. लखनऊ की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन मैच में टीम को जीत मिली है. लखनऊ का अगला मुकाबला शनिवार 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होना है.