×

VIDEO: कमाल का कैच, बडोनी-बिश्नोई की जुगलबंदी ने सभी को किया हैरान, यकीन करना मुश्किल

आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई की जुगलबंदी से लपके गए इस कैच को आईपीएल 2025 का सबसे बेहतरीन कैच माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 1, 2025 11:44 PM IST

Ayush Badoni and Ravi Bishnoi duo Catch Video: आईपीएल 2025 में मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने हुई. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को आठ विकेट से हराकर इस सीजन लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के फील्डर आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई ने बाउंड्री पर एक हैरतअंगेज कैच लपका.

आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई की जोड़ी का यह कैच काफी खास है और इसे आईपीएल 2025 का सबसे बेहतरीन कैच माना जा रहा है. आयुष बडोनी और रवि बिश्नोई ने इस कैच से प्रभसिमरन सिंह की पारी का अंत किया.

बाउंड्री पर दिखी बडोनी- बिश्नोई की जुगलबंदी

पंजाब किंग्स की पारी के 11वें ओवर में दिग्वेश राठी की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने स्‍लॉग स्‍वीप किया. गेंद को काफी ऊंचाई मिली और यह गेंद डीप मिड विकेट पर गई. डीप मिडविकेट पर मौजूद आयुष बडोनी ने इस कैच को लपकने का प्रयास किया, मगर उनका बैलेंस बिगड़ गया, जिसके बाद उन्होंने गेंद को वापस मैदान की तरफ धकेल दिया. डीप स्‍क्‍वायर लेग की ओर से आ रहे रवि बिश्‍नोई ने बायीं ओर डाइव लगाकर इस को कैच लपक लिया. सोशल मीडिया पर यह कैच तेजी से वायरल हो रहा है.

लखनऊ सुपरजाइंट्स को मिली हार

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 171 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 44 रन, जबकि आयुष बडोनी ने 41 रन की पारी खेली. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए. पंजाब किंग्स की टीम ने इस लक्ष्य को 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंद में अर्धशतक जड़ा और 34 गेंद में 69 रन की अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर 30 गेंद में 52 रन (03 चौके, 04 छक्के) बनाकर नाबाद रहे. वहीं नेहाल बढेरा ने भी 25 गेंद में 43 रन (03 चौके, 04 छक्के) की नाबाद पारी खेली.