×

कौन है पृथ्वी शॉ को पछाड़कर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने वाला 17 साल का टैलेंटेड खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को रिप्लेसमेंट प्लेयर (CSK Replacement Player) के तौर पर शामिल किया है. पांच बार की चैंपियन टीम को इस वक्त संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 14, 2025, 10:34 AM (IST)
Edited: Apr 14, 2025, 10:34 AM (IST)

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को रिप्लेसमेंट प्लेयर (CSK Replacement Player) के तौर पर शामिल किया है. पांच बार की चैंपियन टीम को इस वक्त संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं. और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अब इस युवा खिलाड़ी को शामिल किया गया है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी अंक-तालिका में सबसे नीचे हैं. अंग्रेजी वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट कहती है कि टीम ने यह फैसला 13 अप्रैल ही लिया है. म्हात्रे को जल्द से जल्द फ्रैंचाइजी के साथ जुड़ने के लिए कहा गया है लेकिन उन्हें टीम के साथ जुड़ने में कुछ दिन का वक्त लग सकता है. म्हात्रे का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था लेकिन नीलामी में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था.

वेबसाइट ने चेन्नई टीम मैनेजमेंट के अपने सूत्रों के हवाले से बताया, ‘वह (म्हात्रे) कुछ दिनों में मुंबई में टीम के साथ जुड़ जाएंगे.’ चेन्नई की टीम फिलहाल लखनऊ में है. यहां टीम अपना सातवां मैच खेलेगी. यह मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा. चेन्नई ने अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीता है. 20 अप्रैल को चेन्नई का मुकाबला मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम पर होगा.

चेन्ई ने म्हात्रे को चुनने से पहले कई नामों पर विचार किया. इसमें गुजरात के उर्विल पटेल, और केरल के सलमान निजार भी शामिल थे. इसके साथ ही पृथ्वी साव के नाम पर भी विचार किया गया. लेकिन आखिर में म्हात्रे के नाम पर सहमति बनी.

TRENDING NOW

17 साल के इस खिलाड़ी को मुंबई के क्रिकेट में काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर के रूप में देखा जाता है. नौ फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 504 रन बनाए हैं. इसमें दो सेंचुरी और हाफ सेंचुरी शामिल है. सात लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 458 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक शामिल है. उन्होंने बीते साल अक्तूबर में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया और उन्हें भारत के लिए खेलने का भी दावेदार माना जा रहा है.