×

VIDEO: एक बाउंसर में पस्त हुए आजम खान, गर्दन पकड़ दे दिया अपना विकेट

कैरेबियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ी आजम खान एक बाउंसर पर ऐसे पस्त हुए कि गर्दन पकड़ अपना विकेट दे बैठे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Aug 31, 2024, 03:46 PM (IST)
Edited: Aug 31, 2024, 03:46 PM (IST)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और यहां के खिलाड़ियों का हाल बेहाल है. पाकिस्तान टीम को एक ओर बांग्लादेश के खिलाफ अपने ही घर में टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. तो मुल्क के कई खिलाड़ी अभी वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं.

हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी आजम खान बल्लेबाजी के दौरान एक बाउंसर पर पस्त हो गए. हाल यह हुआ कि आजम वहीं पर गिर गए और उनके चेहरे के हाव-भाव पूरी तरह से बदल गया.

आजम खान के उड़े होश

आजम खान कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेजन वॉरियर्स का हिस्सा हैं. आजम खान को यह चोट बारबुडा फालकन्स के खिलाफ मुकाबले में लगी. आजम खान को यह चोट मैच के 12वें ओवर में लगी. फालकन्स के लिए यह ओवर स्प्रिंगर डाल रहे थे. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर आजम ने चौका जड़ा था. चौका जड़ने के बाद आजम काफी जोश में थे.

हालांकि स्प्रिंगर ने तीसरी गेंद शॉट डाली जिसका आजम खान के पास कोई जवाब नहीं था. स्प्रिंगर की शॉट गेंद आजम खान के गले पर जाकर लगी. गेंद लगने के बाद आजम खान पूरी तरह से हक्का-बक्का रह गए. उन्हें उस दौरान कुछ नहीं सूझ रहा था. गेंद आजम को लगने के बाद सीधा स्टंप पर जाकर लगी और वह बोल्ड हो गए. आजम इस मुकाबले में 9 गेंद में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए.

TRENDING NOW

गुयाना ने जीता मुकाबला

गुयाना और एंटीगुआ के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मुकाबले का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला. फालकन्स की टीम आखिरी ओवर में 16 रन बचा नहीं सकी और मुकाबला हार गई. फालकन्स के लिए यह ओवर मोहम्मद आमिर डाल रहे थे. हालांकि मोहम्मद आमिर 16 रन का बचाव नहीं कर सके.