×

VIDEO: स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुए विकेटकीपर आजम खान के मजेदार कमेंट, हंसी नहीं रुकेगी

आजम खान इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में भी कोलिन मुनरो के बाद दूसरे नंबर पर हैं. वह मिसिसॉगा पैंथर्स टीम का हिस्सा हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - August 4, 2023 11:00 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोईन खान के बेटे आजम खान को भले ही राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है, मगर यह बल्लेबाज दुनिया भर में टी-20 लीग में अपनी बल्लेबाजी का डंका बजा रहा है. आजम खान इस समय कनाडा टी-20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं, जहां उनकी तूफानी बल्लेबाजी जारी है. विकेटकीपर और बल्लेबाज की दोहरी भूमिका में वह अपनी टीम मिसिसॉगा पैंथर्स की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस लीग से जुड़ा आजम खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बतौर विकेटकीपर स्टंप के पीछे से कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुआ मजेदार कमेंट

आजम खान विकेट के पीछे से बॉलर को कुछ बोलते नजर आ रहे हैं और अलग-अलग एक्सप्रेशन दे रहे हैं. आजम खान की आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई, जो काफी मजेदार है. सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है.

TRENDING NOW

टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं आजम खान

मिसिसॉगा पैंथर्स टीम, जिसका आजम खान हिस्सा है, उस टीम से विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी खेल रहे हैं. आजम खान इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में भी कोलिन मुनरो के बाद दूसरे नंबर पर हैं. कोलिन मुनरो ने अब तक इस टू्र्नामेंट में चार इनिंग में 212 रन बनाए हैं, वहीं आजम खान ने छह मैच में 179 रन बनाए हैं.