×

महिला टीम की बल्लेबाजी को कहा 'बकवास', टि्वटरबाजों ने अजहरुद्दीन को खूब खरी-खरी सुनाई

अजहर ने कहा कि भारतीय टीम ने जीता हुआ यह मैच ऑस्ट्रेलिया को थाली में परोसकर दे दिया। हरमनप्रीत कौर की टीम की बल्लेबाजी से वह बहुत निराश नजर आए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 8, 2022 2:09 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने थी। इस गोल्ड मेडल मैच में भारत को नौ रन से हार का सामना करना पड़ा। बर्मिंगम में हुए इस मुकाबले में अंतिम ओवरों में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 152 रन पर ऑल आउट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 65 रन की पारी खेली लेकिन यह काफी नहीं थी।

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे लेकिन यस्तिका भाटिया के आउट होते ही भारतीय पारी और उम्मीदें समाप्त हो गईं। ऑस्ट्रेलिया ने धैर्य और संयम बनाए रखा जिसकी वजह से उसे नौ रन से जीत मिली। कंगारू टीम ने अपने खाते में एक और ट्रॉफी दर्ज कर ली। इससे पहले उसने 50 ओवर और टी20 वर्ल्ड कप भी जीता हुआ है।

फैंस हालांकि भारतीय टीम के सिल्वर मेडल जीतने पर खुश हैं और टीम को बधाइयां दे रहे हैं वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस खिताबी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की ‘बकवास’ बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की है।

अजहर ने ट्वीट किया, ‘भारतीय टीम की बकवास बल्लेबाजी। कोई कॉमन सेंस नहीं। जीता हुआ मैच थाली में सजाकर दे दिया।’

हरमनप्रीत कौर के 65 रन के अलावा जैमिमा रोड्रिक्स ने 33 रन की पारी खेली। स्मृति मंधना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई। दोनों 5वें ओवर तक पविलियन लौट गईं इसके बाद जैमिमा और हरमनप्रीत ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। हालांकि इसके बाद भारत ने लगातार विकेट खोए और आखिर में उसे सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।