×

एशिया कप से पहले गरजा बाबर आजम का बल्ला, लंका प्रीमियर लीग में जड़ा तूफानी शतक

कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे बाबर ने गॉल टाइटंस के खिलाफ 57 गेंदों पर शतक लगाया. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 7, 2023 9:20 PM IST

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप से पहले लंका प्रीमियर लीग में धमाल मचा दिया है. लंका प्रीमियर लीग में बाबर आजम ने सोमवार को तूफानी शतक जड़ा. टी-20 क्रिकेट में उनका यह 10वां शतक है. टी-20 में 10 शतक लगाते ही वह क्रिस गेल के क्लब में शामिल हो गए हैं. विराट कोहली भी यह कारनामा नहीं कर सके हैं.

बाबर आजम ने 57 गेंद में जड़ा शतक

कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे बाबर आजम ने गॉल टाइटंस के खिलाफ 57 गेंदों पर शतक लगाया. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. बाबर आजम ने 59 गेंद में 104 रन की पारी खेली. टी-20 क्रिकेट में यह उनका 10वां शतक है, क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं.

टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल- 22 शतक

बाबर आजम- 10 शतक

विराट कोहली-08 शतक

आरोन फिंच- 08 शतक

डेविड वॉर्नर- 08 शतक

बाबर आजम ने शतकीय पारी से टीम को दिलाई जीत

पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बाबर आजम ने चारों ओर शॉट खेले. उनकी इस पारी से उनकी टीम कोलंबो स्ट्राइकर्स ने 189 रन के टारगेट को हासिल किया. बाबर आजम की टीम ने मुकाबले को सात विकेट से अपने नाम किया.

TRENDING NOW

एशिया कप से पहले गरजा बाबर का बल्ला

30 अगस्त से एशिया कप का आयोजन होना है. पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले बाबर आजम के इस शतक ने विरोधी टीमों के खेमे में हलचल मचा दी है.