×

ICC Rankings: बाबर आजम औंधे मुंह गिरे, टॉप-10 में तीन भारतीय प्लेयर्स

जो रूट ने लगातार दो शतकों की बदौलत आईसीसी मेंस टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपनी बढ़त को और आगे बढ़ाया है. रूट (922 रेटिंग अंक) अब न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से 63 अंक आगे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 4, 2024 5:54 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम का बल्ला बांग्लादेश सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहा, जिससे आईसीसी की ताजा रैंकिंग में उन्हें भारी नुकसान हुआ है. बाबर आजम तीन पायदान नीचे गिरकर 12वें नंबर पहुंच गए हैं. जो रूट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं.

जो रूट ने लगातार दो शतकों की बदौलत आईसीसी मेंस टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपनी बढ़त को और आगे बढ़ाया है. रूट (922 रेटिंग अंक) अब न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से 63 अंक आगे हैं और इंग्लैंड के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, जो जुलाई 2022 में एजबेस्टन में भारत के खिलाफ शतक लगाने के बाद हासिल की गई 923 रेटिंग से सिर्फ एक अंक दूर है.

विलियमसन दूसरे, डेरेल मिशेल तीसरे, स्टीव स्मिथ चौथे और इंग्लैंड के हैरी ब्रूक पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. हैरी ब्रूक को एक पायदान का घाटा हुआ है.

टॉप-10 में तीन भारतीय खिलाड़ी

आईसीसी की टेस्ट रैंकिग में टॉप-10 में तीन भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा छठे, यशस्वी जायसवाल सातवें और विराट कोहली आठवें नंबर पर हैं.

लॉर्ड्स में शतक और पांच विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने वाले गस एटकिंसन 48 स्थान ऊपर उठकर ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष 20 में और गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 30 में पहुंच गए. कामिंदू मेंडिस 11 पायदान ऊपर पहुंचकर 25वें स्थान पर पहुंचे, जबकि असिथा फर्नांडो गेंदबाजों की रैंकिंग में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

TRENDING NOW

लिटन दास- मेंहदी हसन मिराज को फायदा

रावलपिंडी टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले लिटन दास बल्लेबाजी रैंकिंग में 12 पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं उनके साथी मेहेदी हसन मिराज बल्लेबाजी में 75वें स्थान पर पहुंच गए हैं और ऑलराउंडरों की सूची में 7वें स्थान पर जगह बनाई हैं. गेंदबाजी में हसन महमूद और नाहिद राणा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं