×

बाबर आजम ने किया मलिक-हफीज के चयन का बचाव, कहा- हमें सीनियर्स की जरूरत

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 24, 2020 3:50 PM IST

कप्तान बाबर आजम ने 12 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आ रही बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को स्क्वाड में शामिल करने के फैसला का बचाव किया है। पाक कप्तान ने कहा कि टीम को मलिक और हफीज जैसे सीनियर खिलाड़ियों की जरूरत है।

सीरीज शुरू होने से पहले बाबर ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें सीनियर खिलाड़ियों की जरूरत है। वो पिछले साल की नंबर एक टीम का हिस्सा थे। मैंने अपने विचार चयनकर्ताओं के सामने रखे और उन्होंने मेरी बात सुनी। उनकी मौजूदगी से हमें मदद मिलेगी और टीम को भी। मैं उनसे कप्तानी भी सीखूंगा।”

बाबर घरेलू जमीन पर टी20 सीरीज में कप्तान करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि पाक टीम श्रीलंका के खिलाफ घर पर खेली टी20 सीरीज हार गई थी, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि इस सीरीज को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, “कोई दबाव नहीं है क्योंकि जो हुआ वो हो चुका है लेकिन हम कोशिश करेंगे कि फिर से वही गलतियां ना दोहराएं।”

कप्तान ने आगे कहा, “बांग्लादेश टीम में युवा और सीनियर खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनेशन है और ये प्रतिद्वंदी सीरीज होगी। बांग्लादेश प्रीमियर लीग से निकले उनके खिलाड़ी फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।”

व्‍यस्‍त शेड्यूल पर विराट के चुप्‍पी तोड़ने के बाद राजीव शुक्‍ला ने भी दी प्रतिक्रिया

TRENDING NOW

आजम पहली बार घर में पाक टीम की कप्तानी करने जा रहे है, जिसे उन्होंने खास बताया। आजम ने कहा, “ये एक लंबा सफर रहा और मैं पहली बार घर पर और वो भी गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने को लेकर उत्साहित हूं। इस बात में कोई शक नहीं है कि ये मेरे लिए बड़ा खास पल है क्योंकि 13 साल पहले मैं इसी स्टेडियम में बॉल बॉय था।”