×

बाबर आजम तो डॉन ब्रैडमैन की तरह हैं- रमीज राजा का कॉन्फिडेंस या बिगड़े बोल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रहे रमीज राजा ने कहा कि बाबर आजम जैसी निरंतरता उन्होंने किसी बल्लेबाज में नहीं देखी.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 7, 2023 8:37 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम की तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से की है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथे वनडे इंटरनैशनल के बाद राजा ने बाबर आजम की तारीफों के पुल बांधें हैं.

बाबर के शानदार 107 रन की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 334 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. यह स्कोर न्यूजीलैंड के लिए काफी बड़ा साबित हुआ और वह सिर्फ 232 रन के स्कोर पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर भी पहुंच गया.

बाबर ने इस पारी के दौरान 97वीं वनडे इंटरनैशनल पारी में 5000 रन पूरे किए. वह इस फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. बाबर ने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा. अमला ने 101 पारियों में 5000 वनडे रन पूरे किए थे. वहीं विराट कोहली ने यहां पहुंचने के लिए 104 पारियां खेली थीं.

अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने बाबर की पारी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा- ‘बाबर आजम डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं है. आंकड़ों के लिहाज से वह दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बन गया है. इतने जोखिम भरे फॉर्मेट में मैंने किसी दूसरे बल्लेबाज के प्रदर्शन में इतनी निरंतरता नहीं देखी है. इसकी बुनियाद उनकी तकनीक और मिजाज है. उनकी तकनीक में कोई समस्या नहीं है. चाहे घार भरी पिच हो या कराची की तरह की कोई पिच, जहां गेंदबाज आमतौर पर संघर्ष करते हैं.’

TRENDING NOW

बाबर को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने अपनी पारी बनाने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह उस स्कोर तक पहुंचना चाहते थे जिसे सुरक्षित माना जा सके. बाबर ने यह भी कहा कि वनडे वर्ल्ड कप वाले इस साल में पाकिस्तान के लिए बेंच स्ट्रैंथ आजमाना भी जरूरी है.