×

उसका दिमाग शांत नहीं है... बाबर आजम पर पूर्व क्रिकेटर ने साधा निशाना, सहवाग से तुलना

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मैच में बाबर आजम के बल्ले से सिर्फ 64 रन बने. उनका इस सीरीज में 31 रन सबसे बड़ा स्कोर रहा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 2, 2024 9:48 PM IST

नई दिल्ली. रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडरा रहा है. दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को खेल के आखिरी दिन 143 रन बनाने हैं और उसके 10 विकेट शेष हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी है. बाबर आजम दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन बना सके. खराब फॉर्म के बाद बाबर आजम को खूब ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बाबर आजम पर निशाना साधा है, साथ ही साथ उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से की है.

स्पोर्ट्स तक से बातचीत में राशिद लतीफ ने कहा, बाबर आजम वीरेंद्र सहवाग की तरह हैं, एक बार उनकी फॉर्म एक बार चली जाए तो बड़ी मुश्किल से वापस आती है. उन्होंने कहा कि उसका दिमाग शांत नहीं है, उनको पता है उन्‍होंने क्या गलती की है, बाबर को शाहीन शाह अफरीदी से कप्‍तानी नहीं लेनी चाहिए थी, विश्‍व कप में हार के बाद वह और दबाव में आ गए थे.

बाबर गेंद का चयन नहीं कर पा रहे: राशिद लतीफ

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, सचिन तेंदुलकर की तकनीक काफी अच्‍छी थी, वह जल्‍द खराब फॉर्म से बाहर निकल आते थे, मगर वीरेंद्र स‍हवाग के साथ ऐसा नहीं था, एक बार सहवाग की फॉर्म अगर खराब होती थी तो फिर लंबे समय तक रहती थी, ऐसा ही बाबर आजम के साथ भी ऐसा ही हो रहा है, पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान गेंद का चयन नहीं कर पा रहे हैं.

TRENDING NOW

बांग्लादेश सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन

रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बाबर आजम खाता भी नहीं खोल सके थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन की पारी खेली थी. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बाबर आजम ने 31 रन की पारी खेली थी, मगर यहां भी वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे, वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 11 रन निकले.