×

फ्लॉप बाबर आजम को ICC Rankings में हुआ बड़ा नुकसान, कोहली और जायसवाल को बड़ा फायदा

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को उनके खराब प्रदर्शन का बड़ा नुकसान हुआ है. बाबर आजम आईसीसी रैंकिंग में 6 पायदान नीचे चले गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 28, 2024 4:01 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने बुधवार को लेटेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी किए गए रैकिंग में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और फिलहाल आउट ऑफ फॉर्म चल रहे बाबर आजम को बड़ा नुकसान हुआ है. बाबर टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-5 से भी बाहर हो गए हैं.

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को एक या दो नहीं बल्कि 6 पायदान का बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं रैंकिंग में अच्छी खबर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के लिए आई है. दोनों को टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है.

बाबर फिसले, यशस्वी और विराट को फायदा

आईसीसी द्वारा जारी लेटेस्ट टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में बाबर आजम को 6 पायदान का नुकसान हुआ है. बाबर अब टेस्ट रैकिंग में 9वें स्थान पर खिसक गए हैं. बाबर इससे पहले नंबर 3 पर काबिज थे. हालांकि लगातार फ्लॉप प्रदर्शन का नुकसान बाबर आजम को उठानाय पड़ा है और वह अब टॉप-5 में भी अपनी जगह बनाकर रख नहीं पाए हैं.

बाबर आजम के अलावा विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को रैंकिंग में फायदा हुआ है. आईसीसी के लेटेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली ने 2 स्थान के फायदे के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली के अलावा यशस्वी जायसवाल को भी 1 स्थान का फायदा हुआ है. यशस्वी अब रैंकिंग में 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को यह फायदा बाबर आजम के नीचे खिसकने से मिला है.

TRENDING NOW

जो रूट टॉप पर कायम

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अभी भी पहले पायदान पर बने हुए हैं. रूट के बाद रैंकिंग में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का नाम है. तीसरे नंबर पर कीवी बल्लेबाज डैरिल मिचेल हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज टॉप-10 में बने हुए हैं. विराट और यशस्वी के अलावा कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर बने हुए हैं.