×

पाकिस्तान टीम में Mohammad Amir वापसी को लेकर से बात करेंगे कप्तान Babar Azam

पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की सलाह के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मोहम्मद आमिर की वापसी को लेकर उनसे बात करेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - June 2, 2021 1:21 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की वापसी को लेकर चर्चाएं खूब हैं. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम में आमिर की वापसी की सलाह दी थी. इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि वह इस स्टार तेज गेंदबाज से नेशनल टीम में उनकी वापसी को लेकर खुद बात करेंगे.

बाबर आजम ने उम्मीद जताई है कि आमिर उनसे बातचीत के बाद वापसी पर राजी हो जाएंगे. पिछले साल के आखिर में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद आमिर ने मौजूदा टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की थी. इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि आमिर अब ब्रिटेन की नागरिकता हासिल करना चाह रहे हैं. आमिर को अगर ब्रिटेन की नागरिकता मिलती है तो वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए योग्य हो जाएंगे.

क्रिकइन्फो ने आजम के हवाले से कहा, ‘जब हमारी बात होगी, मैं उससे बात करूंगा कि नेशनल टीम में उन्हें क्या परेशानी है. वह सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों में से एक हैं और मैं उन्हें एडमायर करता हूं. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि वह आगे भी वैसा ही प्रदर्शन करेंगे और हमारा पूरा फोकस इस पर ही है.’

आमिर और आजम पीएसएल में कराची किंग्स के लिए एक साथ खेलते हैं. इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में कहा था कि टीम के युवा तेज गेंदबाजों को पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के मार्गदर्शन की जरूरत है.

TRENDING NOW

अकरम ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा था, ‘मेरा अब भी मानना है कि पाकिस्तान टीम में उनकी जगह होनी चाहिए. आगे अभी हमारे सामने सफेद गेंद से तीन विश्व कप हैं. मैं लंबे समय से यह कह रहा हूं कि गेंदबाजों को टीम में आना चाहिए. जब टीम में सीनियर गेंदबाज होता है तो वह युवा गेंदबाजों का मार्गदर्शन कर सकता है.’ (इनपुट: आईएएनएस)