×

IPL 2025 से पहले KKR के लिए बैड न्यूज, सबसे महंगा खिलाड़ी हुआ चोटिल

IPL 2025 से पहले KKR के लिए बुरी खबर निकल सामने आ रही है. टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 23, 2025 3:31 PM IST

Bad News For KKR: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम का वक्त रह गया है.आईपीएल के अगले सीजन को जीतने के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां में जुट गई हैं. वहीं आईपीएल के आगामी सीजन से पहले गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है.

टीम के सबसे महंगे और मूल्यवान खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर आईपीएल के पहले चोटिल हो गए हैं. अय्यर को यह चोट रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान लगी है. अय्यर की चोट के बाद उनके आईपीएल खेलने पर भी सस्पेंस बन गया है.

चोटिल हुए वेंकटेश अय्यर

अपनी घरेलू टीम मध्य प्रदेश के लिए कानपुर के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में केरल के खिलाफ मैच में उतरे अय्यर चोटिल हुए. मैच के दौरान अय्यर को टखने में चोट लगी. बल्लेबाजी के दौरान उनका दाहिना टखना बुरी तरह मुड़ गया जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर डगआउट में वापस लौटना पड़ा. अय्यर की चोट के बाद उनके आईपीएल में खेलने को लेकर भी संदेह खड़े हो गए हैं.

आमतौर पर टखने की चोट या मोच से उबरने में छह सप्ताह तक का वक्त लगता है. ऐसे में उम्मीद यही कि जा रही है कि वेंकटेश आईपीएल 2025 के पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और मैदान पर जल्दी ही अपना जलवा दिखाएंगे. अय्यर की यह चोट कितनी गंभीर है इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन केकेआर के फैंस यही कामना कर रहे हैं कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो.

केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी है अय्यर

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर केकेआर ने बहुत बड़ा दांव खेला था. टीम ने इस स्टार ऑलराउंडर को अपने साथ बनाकर रखने के लिए 23.75 करोड़ की बड़ी धनराशि खर्च की थी. अय्यर लगातार अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन करते आए हैं. फ्रेंचाइजी यही उम्मीद करेगी कि आईपीएल के अगले सीजन में भी वह शानदार प्रदर्शन करें और केकेआर को लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट का खिताब दिलाए.