×

वार्नर, स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट पर लगे बैन पर कोई राहत देने के मूड में नहीं सीए

स्‍टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरुन बैंक्रॉफ्ट को दक्षिण अफ्रीका में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग का दोषी पाए जान के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 4, 2018 8:19 PM IST

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था कि बोर्ड बॉल टैंपरिंग विवाद में प्रतिबंध झेल रहे पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ, पूर्व उप-कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट की सजा में रियायत बरत सकता है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/after-delhi-high-court-nod-for-ddca-polls-coa-intervention-raises-eyebrows-in-bcci-circle-724210″][/link-to-post]

इन तीनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग का दोषी पाए जान के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सीए के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है, ‘हम खिलाड़ियों के ऊपर लगाए गए प्रतिबंध में कमी करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ सीए का संविधान खिलाड़ी के आरोप कबूल करने के बाद प्रतिबंध में कमी की इजाजत नहीं देता। हाल ही में जो इस तरह की खबरें आई हैं वो कोरी अफवाहें हैं।’

इस समय स्मिथ और वार्नर कनाडा में टी-20 लीग में खेल रहे हैं। सीए ने स्मिथ और वार्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया था जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध है।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यू लैंड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद पर कुछ रगड़ते हुए कैमरे की नजर में कैद हो गए थे।