×

6 महीने बाद शाकिब को बड़ी राहत, बांग्लादेशी ऑलराउंडर से हटेगा बैन

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन से बैन अब हट गया है. शाकिब पर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए संदेहास्पद गेंदबाजी ऐक्शन के चलते बैन लगाया गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 20, 2025 11:15 AM IST

लंदन: बांग्लादेश के सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आखिर विवादास्पद गेंदबाजी ऐक्शन से राहत मिल गई है. शाकिब के ऐक्शन को क्लियर कर दिया गया है. बीते कई महीनों से शाकिब इसे लेकर मुश्किलों में चल रहे थे. 37 साल के शाकिब दो बार पहले ऐक्शन की जांच में फेल हो चुके थे. लेकिन हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि वह अपने गेंदबाजी ऐक्शन को लेकर चल रहे विवाद से निकल आए हैं.

यह बात शाकिब के लिए बहुत राहत भरी है क्योंकि सिलेक्टर्स ने इस आईसीसी ट्रॉफी के लिए उनका चयन सिर्फ एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर नहीं किया. शाकिब के गेंदबाजी ऐक्शन पर विवाद था और इस वजह से वह उस आईसीसी ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए. यह उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता था.

शाकिब के तीसरा मौका लकी साबित हुआ. उन्होंने इंग्लैंड में अपना गेंदबाजी ऐक्शन टेस्ट पास किया.

बीते साल सितंबर में शाकिब के गेंदबाजी ऐक्शन पर पहली बार सवाल उठा था. काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ मुकाबले में पहली बार बाएं हाथ के इस स्पिनर के गेंदबाज पर सवाल उठा. इसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक स्वतंत्र जांच के नतीजे के बाद शाकिब को गेंदबाजी से बैन कर दिया.

TRENDING NOW

इसके बाद शाकिब दो अलग-अलग जांच से गुजरे. पहले इंग्लैंड में और फिर भारत में. वह दोनों बार टेस्ट पास करने में असफल रहे. इसके बाद उन्हें गेंदबाजी से सस्पेंड कर दिया गया.