×

BAN vs AUS: बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दी 23 रन से मात, सीरीज में 1-0 की बढ़त

बाएं हाथ के नसुम अहमद के करियर के सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग करते हुए 19 रन देकर 4 विकेट निकाले. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया यह मैच 23 रन से हार गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Updated on - August 4, 2021 2:32 PM IST

मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की कप्तानी में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई बांग्लादेश दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को पहले ही मैच में 23 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है. ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने उसे सिर्फ 132 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन कंगारू टीम लेफ्टआर्म स्पिन गेंदबाद नसुम अहमद (Nasum Ahmed) की फिरकी में ऐसी उलझी की 23 रन से यह मैच हार गई. वह पूरे 20 ओवर खेलकर 108 रन पर ऑल आउट हो गई.

बाएं हाथ के नसुम अहमद के करियर के सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग करते हुए 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने जोश फिलिप्स (9), मिशेल मार्श (45), मैथ्यू वेड (13) और एश्टन एगर (7) को अपना शिकार बनाया. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने पहले टी20 क्रिकेट मैच में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को 23 रन से हरा दिया. नसुम के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और शरीफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ मिशेल मार्श कुछ देर टिककर खेल सके, जिन्होंने 45 गेंद में 45 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के पहले तीन विकेट तीसरे ओवर में 11 रन पर गिर गए थे. इससे पहले कंगारू टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने यहां टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. बांग्लादेश का पहला विकेट सौम्य सरकार (2) के रूप में भले जल्दी गिर गया था.

TRENDING NOW

लेकिन इसके बाद शाकिब अल हसन (36), मोहम्मद नईम (30), कप्तान महमूदुल्लाह (20) और अफीफ हुसैन (23) की अच्छी पारियों की बदौलत उसने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए. दोनों टीमें आज शाम एक बार फिर दूसरे टी20 मैच में आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 5.30 बजे शुरू होगा.