This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
BAN vs PAK, 2nd Test: बारिश ने किया फैंस का मजा किरकिरा, शतक की ओर कप्तान Babar Azam
BAN vs PAK 2nd Test, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया है. दूसरे दिन की समाप्ति तक सिर्फ 63.2 ओवर का खेल हो सका है.
Written by India.com Staff
Last Published on - December 5, 2021 6:48 PM IST

Bangladesh vs Pakistan, 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया. मुकाबले के दूसरे दिन लगातार बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते सिर्फ 6.2 ओवर ही फेंके जा सके. पाकिस्तान ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 63.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 188 रन बना लिए हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. अब्दुल्ला शफीक ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े. शफीक ने 52 रन की पारी खेली.
पाकिस्तान को आबिद अली के रूप में दूसरा झटका लगा. आबिद 39 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान ने 70 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया.
Only 6.2 overs of play was possible on Day 2 in Dhaka with rain playing spoilsport.#WTC23 | #BANvPAK | https://t.co/sUmFzGtpnF pic.twitter.com/4w3BdEajQE
— ICC (@ICC) December 5, 2021
यहां से अजहर अली ने कप्तान बाबर आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन की अटूट साझेदारी कर ली. दिन की समाप्ति तक अजहर अली ने 7 चौकों की मदद से 52, जबकि बाबर आजम ने 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 71 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश की ओर से दोनों विकेट तैजुल इस्लाम को मिले हैं.
TRENDING NOW
बता दें कि पाकिस्ता ने चट्टग्राम में खेले गए पहले टेस्ट में 8 विकटे से जीत दर्ज की थी. ऐसे में सीरीज गंवाने से बचने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में कम से कम ड्रॉ की जरूरत है.