×

बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद होल्‍डर ने कही ये बात

तीसरे और निर्णायक वनडे में वेस्‍टइंडीज को बांग्‍लादेश ने 18 रन से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - July 29, 2018 1:44 PM IST

बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने कहा है कि उनकी टीम ने इस सीरीज में अधिकतर समय संघर्ष करती हुई नजर आई। मौजूदा दौरे पर टेस्‍ट सीरीज हारने के बाद बांग्‍लादेश ने शानदार वापसी करते हुए वनडे सीरीज अपने नाम की।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ban-vs-wi-3rd-odi-patience-is-the-key-for-my-success-in-west-indies-tamim-iqbal-730256″][/link-to-post]

वेस्‍टइंडीज की टीम शनिवार को खेले गए सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे 18 रन से हार गई। इस हार से उसे सीरीज भी 1-2 से गंवानी पड़ी। बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 301 रन बनाए।

इसके जवाब में विंडीज टीम 6 विकेट पर 283 रन ही बना सकी। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम की ओर से ओपनर क्रिस गेल  और इविन लुइस ने अच्‍छी शुरुआत दिलाई। लेकिन मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके।

गेल ने 66 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली जबकि शाई होप ने 64 रन का योगदान दिया। आर पॉवेल ने 41 गेंदों पर धुआंधार नाबाद 74 रन बनाए लेकिन उनकी ये पारी भी विंडीज को जीत नहीं दिला सकी।

‘सीरीज में पूरे समय संघर्ष करते रहे’

TRENDING NOW

वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने हार के बाद कहा, ‘ हम सीरीज में हर समय समय संघर्ष करते रहे। हमने गेंद से अच्‍छा प्रदर्शन किया। मध्‍यक्रम ने लय को गंवा दिया। क्रिस गेल और पॉवेल ने अच्‍छी पारी खेली। उन्‍होंने मौके बनाए लेकिन बांग्‍लादेशी टीम को श्रेय देना चाहिए। उन्‍होंने हमपर दबाव बनाया। अगले वर्ष वर्ल्‍ड कप को ध्‍यान में रखते हुए हमें बहुत काम करने की जरूरत है। हेटमेयर और कीमो ने सीरीज में बढि़या प्रदर्शन किया। हमारे लिए क्रिस गेल और पॉवेल सकारात्‍मक रहे।’