×

बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज मोसादिक हुसैन की पत्‍नी ने लगाया दहेज उत्‍पीड़न का आरोप

अगले महीने होने वाले एशिया कप में मिली है मोसादिक हुसैन को जगह।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 27, 2018, 04:04 PM (IST)
Edited: Aug 27, 2018, 04:06 PM (IST)

बांग्लादेशी की क्रिकेटर टीम के खिलाड़ी मोसादिक हुसैन सैकत पर दहेज उत्‍पीड़न का आरोप लगा है। पत्‍नी का आरोप है कि मोसादिक हुसैन ने उन्‍हें घर से निकालने के साथ-साथ दहेज के लिए प्रताड़ित किया।

मोसादिक हुसैन को बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 13 से 28 सितंबर तक होने वाले एशिया कप के लिए टीम में जगह दी है। मोसादिक हुसैन बांग्‍लादेश की टीम के बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने छह साल पहले अपने रिश्ते की बहन शरमीन समीरा उषा से शादी की थी।

बीडीन्यूज24.काम के अनुसार अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रोसीना खान ने कल इस क्रिकेटर के खिलाफ उषा के आरोपों को स्वीकार किया और सदर उप जिला कार्यकारी अधिकारी को इस मामले की जांच करने को कहा।

उषा के वकील रेजाउल करीम दुलाल का आरोप है कि मोसादिक लंबे समय से पत्नी को परेशान कर रहा है। दावा किया गया कि मोसादिक ने 10 लाख टका (12,003 डालर) के दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया और 15 अगस्त को घर से बाहर निकाल दिया।’’

खबर के अनुसार इस मामले में क्रिकेटर की प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी है। मोसादिक के भाई मोसाबिर हुसैन मून ने कहा, ‘‘शादी के बाद से ही उनके बीच मतभेद थे।’’ दावा किया गया कि मोसादिक ने 15 अगस्त को तलाकनामा भेजा था लेकिन उसने शादी के दस्तावेजों में लिखे पैसे से अधिक पैसा मांगा।

TRENDING NOW

मोसाबिर ने आरोप लगाया कि उषा ने यह गलत और झूठी सूचना फैलाई की उसे पैसे नहीं मिले और उसने मामला दर्ज करा दिया।