×

'पुजारा और रहाणे जैसे खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए'

पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 26, 2018 5:23 PM IST

इंग्‍लैंड के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज निक कॉम्‍पटन का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्‍य रहाणे जैसे खिलाडि़यों को भी आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। निक महान डेनिस कॉम्‍पटन के पौत्र हैं।

निक ने कहा, ‘ उन्हें (पुजारा और रहाणे) उस ड्रेसिंग रूम में मजबूत व्यक्तित्व के रूप में विकसित होने का मौका दिया जाना चाहिए। अब पुजारा और रहाणे रन बना रहे हैं तो भारत के लिए काम आसान हो जाएगा। भारत ने नॉटिंघम में जीत दर्ज की और उसे अच्छी संतुलित टीम मिल गई है। इसमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं लगती है। अगर विराट (चौथे टेस्ट की टीम में) कोई बदलाव करते हैं तो देखना दिलचस्प होगा।’

भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड को 203 रन से हराया था। इस टेस्‍ट मैच में भारतीय बल्‍लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था।

कॉम्पटन ने कहा, ‘चयन के मामले में विराट ने कई बदलाव किए हैं। उदाहरण के लिए पहले टेस्ट मैच से पुजारा को बाहर रखने के गलत फैसले को अनुमति देने से टीम प्रबंधन की कमजोरी का पता चलता है।’

उन्होंने कहा, ‘जब विराट इतने अधिक बदलाव करते हैं तो पुजारा और रहाणे जैसे खिलाड़ियों के लिए यह आसान नहीं हो सकता है। वे दबदबा रखने वाले व्यक्ति नहीं हैं और इस तरह के खिलाड़ियों को कई बार इस तरह के फैसलों से सामंजस्य बिठाने में दिक्कत हो सकती है।’ कॉम्‍पटन ने इंग्‍लैंड की ओर से 16 टेस्‍ट मैच खेले हैं।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)