×

BAN VS IRE: बांग्लादेश ने आयरलैंड को सात विकेट से हराया, मैच में बने कई रिकॉर्ड्स

बांग्लादेश को दूसरी पारी में जीत के लिए 138 रन बनाने थे, बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

BAN VS IRE

BAN VS IRE (Photo Credit- Bangladesh cricket twitter)

मीरपुर. अनुभवी मुश्फिकर रहीम की शानदार बल्लेबाजी से बांग्लादेश ने शुक्रवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद ही सात विकेट से जीत हासिल की.आयरलैंड ने पहली पारी में 214 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 369 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल की. आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 292 रन बनाए और इस तरह से बांग्लादेश के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया.

पहली पारी में 126 रन बनाने वाले रहीम ने दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. उनके अलावा मोमिनुल हक ने नाबाद 20 रन बनाए. लिटन दास ने 23 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. तमीम इकबाल ने 31 रन का योगदान दिया. इससे पहले आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 286 रन से आगे बढ़ाई और बांग्लादेश ने 36 मिनट के अंदर उसके बाकी बचे चार विकेट हासिल कर दिए.

तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने एंडी मैकब्राइन को बोल्ड किया जो अपने कल के स्कोर में केवल एक रन जोड़ पाए. मैकब्राइन ने 72 रन बनाए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, उनके आउट होने के बाद आयरलैंड की पारी सिमटने में देर नहीं लगी.

आयरलैंड की दूसरी पारी का आकर्षण लोरकान टकर का शतक रहा. उन्होंने 162 गेंदों का सामना करके 108 रन बनाए. वह केविन ओ ब्रायन के बाद अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले आयरलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने.

आयरलैंड को इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था.

मैच में बने कई रिकॉर्ड्स: 

तैजुल इस्लाम ने टेस्ट क्रिकेट में किया अनोखा कारनामा

बांग्लादेश के गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने टेस्ट क्रिकेट में दो अलग-अलग देशों से खेलने वाले एक ही बल्लेबाज को आउट किया. तैजुल इस्लाम ने आयरलैंड के बल्लेबाज पीटर मूर को पहली पारी में अपना शिकार बनाया. 32 साल के पीटर मूर इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और तब भी वह तैजुल इस्लाम का शिकार बने थे. साल 2018 में तैजुल इस्लाम ने पीटर मूर को जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करते समय आउट किया था और अब साल 2023 में जब पीटर मूर आयरलैंड के लिए खेल रहे हैं, तब भी उन्होंने उनका विकेट लिया.

मुशफिकुर रहीम के नाम दर्ज हुआ ऐसा रिकॉर्ड, जो कभी टूट नहीं पाएगा

मुशफिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो कभी टूट नहीं पाएगा. मुशफिकुर रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में शतक लगाया. आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.  इससे पहले अफगानिस्तान के रहमत शाह (98 रन) आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

लोर्कन टकर ने डेब्यू मैच में जड़ा शतक, दुनिया के छठे विकेटकीपर बल्लेबाज

आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर ने दूसरी पारी में शतक लगाया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतकीय (108 रन) पारी खेली. आयरलैंड की तरफ से टेस्ट में शतक लगाने वाले लोर्कन टकर केविन ओ ब्रायन के बाद दूसरे बल्लेबाज बने हैं, वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वह ऐसे केवल छठे विकेटकीपर हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने का कमाल किया है, इसके अलावा वह ऐसे पहले विकेटकीपर बने हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में दूसरी पारी में शतक लगाया है.

इनपुट- पीटीआई भाषा

trending this week