×

बांग्लादेश से हारा पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर टीम का उड़ा मजाक, फनी मीम्स की आई बाढ़

बांग्लादेश ने खेल के आखिरी दिन पाकिस्तान को पटखनी दी. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन पर समेट दिया और जीत के लिए 30 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 25, 2024 4:08 PM IST

रावलपिंडी. बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह बांग्लादेश की पाकिस्तान पर पहली जीत है. बांग्लादेश के इस जीत के हीरो टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम रहे. उन्होंने मुकाबले में 191 रन की शानदार पारी खेली, इसके अलावा मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने भी गेंदबाजी में कमाल दिखाया. पाकिस्तान की इस हार के बाद टीम का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है, सोशल मीडिया पर फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं.

खेल के आखिरी दिन पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे 146 रन पर ढेर हो गई. मेहदी हसन मिराज ने चार और शाकिब अल हसन ने तीन विकेट लिए. पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. शफीक ने 37 रन की पारी खेली. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर बांग्लादेश के सामने जीत के लिए सिर्फ 30 रन का लक्ष्य था. बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया.

पाकिस्तान ने पहली पारी में छह विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाअ थे. पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तान की टीम का जमकर मजाक उड़ाया है.

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन