×

आखिरी टी-20 में वेस्टइंडीज को हरा बांग्लादेश ने जीती सीरीज

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया था। वेस्टइंडीज के लिए 17.1 ओवर में 155 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया था जिससे वह 19 रन पीछे रह गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - August 6, 2018 12:10 PM IST

बांग्लादेश ने बारिश बाधित तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 19 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज जीत ली। आंद्रे रसेल ने 21 गेंद में छह छक्कों और एक चौके की मदद से 47 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इससे पहले बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 184 रन बनाये थे ।

रसेल 18वें ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए जिसके बाद कैरेबियाई टीम की हार तय हो गई । रसेल के आउट होने के समय स्कोर 17 . 1 ओवर में सात विकेट पर 135 रन था। इस दौरे पर दोनेां टेस्ट में हारी बांग्लदेशी टीम ने वनडे सीरीज भी 2 -1 से जीती थी ।

कप्तान शाकिब अल हसन के टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 32 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 61 रन बनाये । मैन आफ द मैच चुने गए दास ने तामिम इकबाल के साथ सलामी साझेदारी में सिर्फ 28 गेंद में 61 रन जोड़े।

कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने आकर बांग्लादेशी रनगति पर अंकुश लगाया जब तामिम 21 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे । इसके बाद कीमो पॉल ने सौम्या सरकार को आउट किया । ब्रेथवेट ने मुशफिकर रहीम और केसरिक विलियम्स ने दास को पवेलियन भेजा ।

TRENDING NOW

महमूदुल्लाह ने नाबाद 32 रन बनाकर आरिफुल हक के साथ छठे विकेट के लिए 38 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को अच्छा स्कोर दिया ।