×

पाकिस्तान की घर में कटी 'नाक', बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज कर रचा इतिहास

बांग्लादेश के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य था, खेल के आखिरी दिन बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 3, 2024 4:32 PM IST

Bangladesh create history in Rawalpindi: बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रच दिया है. रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया. बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी.

बांग्लादेश के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य था, खेल के आखिरी दिन बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. जाकिर हसन (40 रन) और शादमान इस्लाम (24 रन) के बीच 58 रन की साझेदारी हुई. कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 38 रन और मोमिनुल हक ने 34 रन की पारी खेली. मुशफिकुर रहीम (22 रन) और शाकिब अल हसन (21 रन) की जोड़ी ने बांग्लादेश को जीत दिला दी. पहली पारी में 138 रन बनाने वाले लिटन दास को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, वहीं मेंहदी हसन मिराज प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.

बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर दूसरी बार ही द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला जीती है जिसमें दो या अधिक टेस्ट खेले गए हैं, इससे पहले उसने 2009 में वेस्टइंडीज में जीत दर्ज की थी. वहीं पाकिस्तान ने अपनी धरती पर पिछले दस टेस्ट में से एक भी नहीं जीता है, आखिरी बार उसने दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में ही दक्षिण अफ्रीका को हराया था

मैच का स्कोरकार्ड:

पाकिस्तान पहली पारी- 274/10- (सैम अयूब- 58 रन, शान मसूद- 57 रन, आगा सलमान- 54 रन- मेंहदी हसन मिराज- 05 विकेट, तस्कीन अहमद- 03 विकेट)

बांग्लादेश पहली पारी- 262/10– (लिटन दास- 138 रन, मेंहदी हसन मिराज- 78 रन- खुर्रम शहजाद- 06 विकेट)

पाकिस्तान दूसरी पारी- 172/10 ( आगा सलमान- 47 नाबाद, मोहम्मद रिजवान- 43 रन, हसन महमूद- 05 विकेट, नाहिद राणा- 04 विकेट)

TRENDING NOW

बांग्लादेश दूसरी पारी- 185/4 ( जाकिर हसन- 40 रन, नजमुल हसन शांतो- 38, मुशफिकुर रहीम- 22 रन नाबाद, शाकिब अल हसन- 21 रन नाबाद)