×

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, धाकड़ स्पिनर को पहली बार किया शामिल

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 18, 2022 6:34 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। मेजबान बांग्लादेश और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर तक मीरपुर में खेला जाएगा। बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम में बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद को शामिल किया है। नसुम ने बांग्लादेश के लिए सीमित ओवरों के 32 मैचों में हिस्सा लिया है, लेकिन अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

नसुम ने चार ODI और 26 T20I मैच खेले हैं लेकिन अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वह बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे, जिसने इस महीने की शुरूआत में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था। उनका चयन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के कंधों की समस्या के साथ-साथ भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में उमरान मलिक की शॉर्ट गेंद पर चोट लगने के बाद हुआ है।

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में, जिसे बांग्लादेश ने 188 रन से गंवा दिया, शाकिब पहली पारी में केवल 12 ओवर फेंक पाए और दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पीठ की चोट के कारण गेंदबाजी नहीं करने वाले तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ढाका टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। साथी तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम भी पहले टेस्ट की शुरूआत से ठीक पहले अभ्यास सत्र के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए थे।

बल्लेबाज अनामुल हक को ढाका टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है, इसलिए सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को शामिल किया गया है, जो अभी भी कमर की चोट से उबर रहे हैं। पूर्व टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक, जो पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, उनको 15 सदस्यीय बांग्लादेश टीम में बरकरार रखा गया है।

चटगांव टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में 22 दिसंबर से खेला जाएगा।

दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम: महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, जाकिर हसन और रेजौर रहमान राजा।

TRENDING NOW

(With IANS inputs)