×

बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम ने नील मैकेंजी को बनाया टीम का बैटिंग सलाहकार

42 साल के मैकेंजी ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 124 मैच खेले हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 18, 2018 6:51 PM IST

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी नील मैकेंजी  को नेशनल टीम का बल्‍लेबाजी सलाहकार नियुक्‍त किया है। बीसीबी ने इसकी पुष्टि बुधवार को की। मैकेंजी बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के साथ अगले वर्ष वर्ल्‍ड कप तक बने रहेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/pakistan-vs-zimbabwe-odi-series-haris-sohail-drops-out-of-zimbabwe-series-due-to-daughters-illness-727315″][/link-to-post]

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व बल्‍लेबाज को बांग्‍लादेशी टीम के साथ पहले सात जुलाई को ही जुड़ना था। बीसीबी के चीफ एक्‍जुक्टिव निजामुददीन चौधरी के मुताबिक मैकेंजी टीम के साथ वेस्‍टइंडीज में 22 जुलाई को जुड़ेंगे।

42 साल के मैकेंजी ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 124 मैच खेले हैं। वो श्रीलंका के पूर्व बल्‍लेबाज थिलन समरवीरा की जगह लेंगे।

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक निजामुददीन ने कहा, ‘ हम 22 जुलाई को उनके आने की उम्‍मीद कर रहे हैं। हमने उन्‍हें आईसीसी वर्ल्‍ड कप तक के लिए नियुक्‍त किया है। हमें उम्‍मीद है कि उनका अनुभव हमारी टीम के काम आएगा। खासकर हमारे बल्‍लेबाजों को।’

बांग्‍लादेश को मौजूदा वेस्‍टइंडीज दौरे पर दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टेस्‍त तीन दिन के अंदर खत्‍म हो गए थे। बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज दोनों टेस्‍ट में असफल रहे थे।

TRENDING NOW

गौरतलब है कि मैकेंजी दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाजी कोच रह चुके हैं। वो 2016 और 2018 में ये भूमिका निभा चुके हैं। बांग्‍लादेश और विंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 22 जुलाई को गुयाना में खेला जाएगा।