×

टी20 विश्व कप से पहले लगातार पांचवीं सीरीज हारी ऑस्ट्रेलिया, कप्तान ने कहा 'निराशाजनक'

तीसरे टी20 में 10 रन से जीत हासिल कर बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 7, 2021 8:56 AM IST

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने कप्तान महमुदुल्लाह की अर्धशतकीय पारी के दम पर तीसरे टी20 में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीती।

ढाका में खेले गए मुकाबले में 10 से करीबी जीत हासिल कर मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि ये ऑस्ट्रेलिया टीम की लगातार पांचवीं टी20 सीरीज हार है। इससे पहले कंगारू टीम को वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा, “मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है। लड़कों ने अहम समय पर आगे बढ़कर प्रदर्शन किया।”

IND vs ENG: तीसरे दिन बारिश के चलते खेल जल्द खत्म, भारत का पलड़ा भारी

तीसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने कप्तान की 52 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे। लेकिन मेहमान टीम मिशेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 128 रन के आसान लक्ष्य को हासिल ना कर सकी।

बांग्लादेश की जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान जिन्होंने चार ओवर में मात्र 9 रन दिए। हालांकि मैन ऑफ द मैच का खिताब कप्तान महमुदुल्लाह को मिला।

TRENDING NOW

स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिंस और स्थाई कप्तान एरोन फिंच के बिना खेल रही ऑस्ट्रेलिया टीम की अगुवाई कर रहे मैथ्यू वेड ने इस हार को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा, “ये बेहद निराशाजनक है। हमें कई चीजें सुधारनी होंगी।”