×

श्रीलंकाई खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव आने के बावजूद पहला वनडे खेलने को तैयार है बांग्लादेश

बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच रविवार को ढाका में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 23, 2021 11:10 AM IST

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि श्रीलंका के दो क्रिकेटरों और उनके गेंदबाजी कोच के कोविड-19 से संक्रमित होने के बावजूद बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला वनडे मैच रविवार को तय समय पर खेला जाएगा।

दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच से कुछ घंटे पहले श्रीलंकाई दल के तीन सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक जलाल यूनुस ने एएफपी को बताया, “उनका तुरंत दूसरा टेस्ट कराया गया। अब हम परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, अगर वो दोबारा पॉजिटिव आते हैं तो उन्हें हमारे कोविड -19 प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेट जाएगा लेकिन मैच आगे बढ़ेगा।”

श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, ये तीन मैचों की सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है।। दूसरा मैच 25 मई जबकि तीसरा और अंतिम मैच 28 मई को खेला जाएगा।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम की कप्तानी करेंगे कुसल परेरा

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में होने वाले पहले वनडे से पूर्व श्रीलंका के दो खिलाड़ियों और कोच का कोविड—19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है।’

TRENDING NOW

रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मैच को रद्द करने की संभावना से इन्कार किया है। कुछ अन्य रिपोर्टों के अनुसार जिस कोच का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है वह गेंदबाजी कोच चमिंडा वास हैं जबकि खिलाड़ी इसुरू उदाना और शिरन फर्नांडो हैं।