Advertisement

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका डायनामाइट्स के लिए खेलेंगे मोर्गन

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका डायनामाइट्स के लिए खेलेंगे मोर्गन

इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप जिताने वाले इयोन मोर्गन अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में ढाका डायनामाइट्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

Updated: July 21, 2019 8:16 PM IST | Edited By: Viplove Kumar
अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप जिताने वाले इयोन मोर्गन अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में ढाका डायनामाइट्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। डायनामाइट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओबैद निजाम ने क्रिकबज से कहा, "हमने बीपीएल के आगामी सीजन के लिए मोर्गन के साथ करार किया है। हम उनसे पूरे सत्र के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद कर रहे हैं।"

मोर्गन ढाका डायनामाइट्स टीम में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के साथ खेलते नजर आएंगे। शाकिब ने अपनी कप्तनी में डायनामाइट्स को 2016 में चैंपियन बनाया था।

निजाम ने कहा, "हमें कप्तानी के बारे में सोचना होगा, क्योंकि आप जानते हैं कि हमारे साथ शाकिब हैं और वह काफी समय से टीम की कप्तानी कर रहे हैं।"

डायनामाइट्स की टीम पिछले दो संस्करणों में फाइनल में पहुंचने के बावजूद खिताब नहीं जीत पाई है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जेपी डुमिनी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के आगामी संस्करण में राजशाही किंग्स के लिए खेलेंगे। फ्रेंचाइजी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया, “राजशाही किंग्स यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी अब एक किंग हैं।”

पोस्ट में लिखा गया, “डुमिनी : एक बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज, एक उपयोगी स्पिनर और एक तेज फील्डर हैं। उन्होंने 14 वर्षो से भी अधिक समय तक दक्षिण अफ्रीका की सेवा की है। उनके पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बहुत बहुत अनुभव है और वह पहले ही अपने नेतृत्व में इस्लामाबाद युनाइटेड को पीएसएल का दूसरा खिताब दिला चुके हैं।”
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement