मध्यक्रम के बल्लेबाज मोमिनुल हक (120) की शतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 315 रन बना लिए।
दिन का खेल खत्म होने पर तैजुल इस्लाम 32 और नइम हसन 24 रन बनाकर नाबाद लौटे।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश की टीम के कुल योग में अभी 1 रन ही जुड़ा था कि ओपनर सौम्य सरकार को तेज गेंदबाज केमार रोच ने विकेटकीपर शेन डोरिच के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम को शुरुआती झटका दिया।
सौम्य अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद मोमिनुल हक ने ओपनर इमरुल कायेस (44) के साथ मिलकर दूसरे विकेट पर 104 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। कायेस दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए जिन्हें जोमेल वारिकन ने सुनील अम्ब्रीश के हाथों लपकवाया।
मोहम्मद मिथुन कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें स्पिनर देवेंद्र बिशू ने डोरिच के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया।
मोमिनुल हक के रूप में बांग्लादेश ने अपना चौथा विकेट गया जिन्हें तेज गेंदबाज शैनन गैब्रिएल की गेंद पर डोरिच ने कैच किया। मोमिनुल हक ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 167 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्का लगाया।
अनुभवी मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह ने क्रमश: चार और तीन रन बनाए। चोट के बाद वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाल शाकिब अल हसन ने 68 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली जबकि वारिकन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले मेहदी हसन मिराज ने 22 रन बनाए।
गैब्रिएल ने झटके 4 विकेट
वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज शैनन गैब्रिएल ने 18 ओवर में 2 ओवर मेडन फेंकते हुए 69 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए जबकि वारिकन के खाते में पहले दिन दो विकेट आए। केमार रोच और देवेंद्र बिशू के खाते में 1-1 विकेट गए।
मोमिनुल ने इस वर्ष का अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा
मोमिनुल हक ने इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ ढाका में 11 नवंबर से शुरू हुए मैच में 161 रन की पारी खेली थी। इसी साल की शुरुआत में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था। चटगांव टेस्ट के दौरान मोमिनुल हक के बल्ले से पहली पारी में 176 तो दूसरी पारी में 105 रन निकले थे।