Advertisement

तैजुल हसन: शाकिब की गैर मौजूदगी में मैंने उठाई अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी

सीरीज के दूसरे टेस्‍ट में तैजुल हसन ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। बाग्‍लादेश ने मैच में 218 रन की बढ़त बना ली है।

तैजुल हसन: शाकिब की गैर मौजूदगी में मैंने उठाई अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी
Updated: November 13, 2018 9:27 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच में मेजबान बांग्‍लादेश ने 218 रन की बढ़त बना ली है। बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मुश्फिकुर रहीम 219(421) के दोहरे शतक की मदद से 522/7 पर अपनी पारी घोषित की। जिसके बाद मैच के तीसरे दिन जिम्‍बाब्‍वे की टीम 304 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाज तैजुल इस्‍लाम ने पांच विकेट हॉल अपने नाम कर टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्‍लाम ने कहा, "मैंने मैच के दौरान ये सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि टीम को ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कमी महसूस न हो। शाकिब भाई की गैर मौजूदगी में मुझे गेंदबाजी के ज्‍यादा मौके मिले। अगर वो टीम में होते तो मुझपर ये अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी नहीं होती। मैंने अपने खेल को काफी इंज्‍वाय किया।"

सीरीज के पहले टेस्‍ट के दौरान विकेट से ज्‍यादा मदद नहीं मिलने के बावजूद भी तैजुल इस्‍लाम ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 70 ओवर डाले थे, जिसमें उन्‍होंने 11 विकेट निकाले। वो लगातार तीन पारियों में पांच विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं, जिससे बांग्‍लादेश की टीम को काफी मदद मिल रही है।

तैजुल इस्‍लाम ने कहा, "जिम्‍बाब्‍वे की टीम ने अच्‍छी साझेदारी बनाई, ये अक्‍सर क्रिकेट में होता है। मैंने उम्‍मीद नहीं छोड़ी। जो कोई खिलाड़ी अच्‍छा प्रदर्शन करता है तो वो हमेशा ही उसके लिए खुशी की बात होती है। टीम मेरे लिए पहले है। इस वक्‍त मैच में हमारी टीम अच्‍छी स्थिति में है।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement